• Home
  • एंटरटेनमेंट
  • रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी,
Image

रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी,

समय रैना के कॉमेडी शो में कमेंट पर बवाल होने के बाद पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि उनका कमेंट फनी नहीं था। उन्हें कॉमेडी करनी नहीं

रणवीर अलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट में कमेंट पर विवाद के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर (X) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कहा है कि जो भी हुआ वो फनी नहीं था और वह बहुत शर्मिंदा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो बनाने वालों से कहा है कि उस क्लिप का असंवेदनशील हिस्सा हटा दें। उन्होंने जनता से बेहतर इंसान बनने का वादा किया साथ ही बताया कि इस पूरे अनुभव से उन्हें क्या सीख मिली

क्या बोले रणवीर
रणवीर अलाहबादिया वीडियो में बोलते हैं, मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट में जो कहा, वो नहीं कहना चाहिए था।

मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा फोर्टे। मैं यहां माफी मांगने आया हूं। बहुत से लोगों ने पूछा कि क्या मैं ऐसे ही अपना प्लैटफॉर्म यूज करना चाहता हूं, मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता। जो भी हुआ उस पर मैं सफाई नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, ऐसा करना कूल नहीं था। पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं, मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार वो आखिरी चीज होगा जिसका मैं अनादर करूंगा। इस पूरे अनुभव से मेरी सीख यही है कि इस प्लैटफॉर्म को बेहतर तरीके से यूज करूं। मैं वादा करता हूं कि बेहतर बनूंगा। मैंने वीडियो के मेकर्स से कहा कि है कि इसका असंवेदनशील हिस्सा हटा दें। आखिर में मैं बस यही कहना चाहूंगा कि मुझे दुख है। उम्मीद करता हूं कि एक इंसान के तौर पर आप मुझे माफ कर देंगे।

Releated Posts

गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक?

गोविंदा और सुनीता के बीच सब ठीक नहीं है, इस बात की हिंट काफी समय से लोगों को…

ByByAuthorFeb 25, 2025

Chhaava Box Office 

छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन…

ByByAuthorFeb 19, 2025

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का दावा

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी अमन बिस्ला और हर्ष विकल ने 8-10 गुंडों के साथ…

ByByAuthorFeb 17, 2025

एल्विश यादव की नयी कार

एल्विश यादव ने नई कार Mercedes G580 Electric SUV ख़रीदी है जिसकी क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बतायी…

ByByAuthorFeb 12, 2025
Scroll to Top