Image

गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक?

गोविंदा और सुनीता के बीच सब ठीक नहीं है, इस बात की हिंट काफी समय से लोगों को थी। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों का तलाक होने वाला है।

गोविंदा की गृहस्थी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह चर्चा लंबे समय से गॉसिप गलियारों में थी। अब खबरें आ रही हैं कि गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के फाइनल स्टेज पर हैं। दोनों ने अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। सुनीता बीते कुछ इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते। वह मजाक में उनके अफेयर के बारे में भी बोल चुकी हैं। रूमर्स हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है। हालांकि गोविंदा या सुनीता दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है

क्या हैं चर्चे

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बिंदास नेचर के लिए जानी-जाती हैं। कुछ वक्त पहले जब गोविंदा को गोली लगी तब यह बात सामने आई थी कि वह सुनीता के साथ नहीं रहते। अब दोनों के तलाक के चर्चे गरम हैं। Reddit पर भी पोस्ट दिख रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि गोविंदा का तलाक होने वाला है। एक रेडिट यूजर ने लखा है, ‘सुनीता रीसेंट कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुकी हैं कि गोविंदा का अफयेर है। वह उनके फ्लैट के ऑपोजिट बंगले में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते। उस इंसान के साथ रहना कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया,मां और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे पर छोड़ दिया।’ एक ने लिखा है, ‘अब पता लगा कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी। एक कमेंट हैं, सुनीता ने जरूर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा होगा।’

18 साल की उम्र में सुनीता ने की थी शादी

बता दें कि गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। शादी के वक्त सुनीता काफी छोटी थीं। उनकी उम्र 18 और सुनीता की 24 साल थी। सुनीता अभी अपने बेटे यशवर्धन और टीना के साथ रहती हैं। गोविंदा उनसे अलग रहते हैं।

Releated Posts

Chhaava Box Office 

छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन…

ByByAuthorFeb 19, 2025

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का दावा

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी अमन बिस्ला और हर्ष विकल ने 8-10 गुंडों के साथ…

ByByAuthorFeb 17, 2025

एल्विश यादव की नयी कार

एल्विश यादव ने नई कार Mercedes G580 Electric SUV ख़रीदी है जिसकी क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बतायी…

ByByAuthorFeb 12, 2025

रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी,

समय रैना के कॉमेडी शो में कमेंट पर बवाल होने के बाद पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग…

ByByAuthorFeb 11, 2025
Scroll to Top