छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन अब वह बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की रफ्तार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में भी नहीं रुक रही है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया जो पुष्पा 2 के लिए खतरा हो सकता है।

विक्की कौशल की सालों की मेहनत अब रंग ला रही है। बड़े-बड़े पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में जान फूंकने वाले अभिनेता को उनके किरदारों के लिए सराहना तो काफी मिलती रही, लेकिन वह उन फिल्मों से कमर्शियल स्टार नहीं बन सके। हालांकि, उन्हें उनका ड्यूज आखिरकार फैंस ने दे ही दिया। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई छावा ने पांच दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
वीकेंड पर दमदार बिजनेस करने वाली विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म वर्किंग दिनों में भी नहीं थम रही है। सोमवार को इस फिल्म के कलेक्शन में भले ही थोड़ी सी गिरावट आई हो, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रही। पुष्पा 2 के लिए विक्की कौशल की छावा आने वाले समय में कैसे खतरा बनेगी और मंगलवार के बाद 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अभी ये कितनी दूर है, जानिये डिटेल आंकड़े:
छावा का बॉक्स ऑफिस पर मंगल हुआ शुभ
आमतौर पर वर्किंग डेज पर फिल्मों का कलेक्शन गिर जाता है, लेकिन छावा के साथ इसके अपोजिट हो रहा है। जिस तरह से छावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में दौड़ लगा रही है, उससे ये तो साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन हथिया कर ही मानेगी। सोमवार के बाद इस फिल्म के मंगलवार के अर्ली कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे।