Image

Chhaava Box Office 

छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन अब वह बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की रफ्तार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में भी नहीं रुक रही है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया जो पुष्पा 2 के लिए खतरा हो सकता है।

विक्की कौशल की सालों की मेहनत अब रंग ला रही है। बड़े-बड़े पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में जान फूंकने वाले अभिनेता को उनके किरदारों के लिए सराहना तो काफी मिलती रही, लेकिन वह उन फिल्मों से कमर्शियल स्टार नहीं बन सके। हालांकि, उन्हें उनका ड्यूज आखिरकार फैंस ने दे ही दिया। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई छावा ने पांच दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। 

वीकेंड पर दमदार बिजनेस करने वाली विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म वर्किंग दिनों में भी नहीं थम रही है। सोमवार को इस फिल्म के कलेक्शन में भले ही थोड़ी सी गिरावट आई हो, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रही। पुष्पा 2 के लिए विक्की कौशल की छावा आने वाले समय में कैसे खतरा बनेगी और मंगलवार के बाद 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अभी ये कितनी दूर है, जानिये डिटेल आंकड़े: 

छावा का बॉक्स ऑफिस पर मंगल हुआ शुभ 

आमतौर पर वर्किंग डेज पर फिल्मों का कलेक्शन गिर जाता है, लेकिन छावा के साथ इसके अपोजिट हो रहा है। जिस तरह से छावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में दौड़ लगा रही है, उससे ये तो साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन हथिया कर ही मानेगी। सोमवार के बाद इस फिल्म के मंगलवार के अर्ली कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे। 

Releated Posts

गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक?

गोविंदा और सुनीता के बीच सब ठीक नहीं है, इस बात की हिंट काफी समय से लोगों को…

ByByAuthorFeb 25, 2025

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का दावा

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी अमन बिस्ला और हर्ष विकल ने 8-10 गुंडों के साथ…

ByByAuthorFeb 17, 2025

एल्विश यादव की नयी कार

एल्विश यादव ने नई कार Mercedes G580 Electric SUV ख़रीदी है जिसकी क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बतायी…

ByByAuthorFeb 12, 2025

रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी,

समय रैना के कॉमेडी शो में कमेंट पर बवाल होने के बाद पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग…

ByByAuthorFeb 11, 2025
Scroll to Top