Image

एल्विश यादव की नयी कार

एल्विश यादव ने नई कार Mercedes G580 Electric SUV ख़रीदी है जिसकी क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बतायी जा रही हैं, ये सेडान कार है जिसका लुक स्पोर्टी है और एल्विश की मर्सिडीज़ बेंज़ का रंग नीला है, वहीं इनके फैंस, क़रीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के द्वारा इन्हें ढेर सारी बधाईयां दी जा रही हैं

एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को हुआ था, इनका एक और नाम सिद्धार्थ यादव भी है, इनकी स्कूली शिक्षा हरियाणा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरा किये और स्नातक की डिग्री दिल्ली के हंसराज कॉलेज से प्राप्त किए हैं, ये एक भारतीय यूट्यूबर, स्ट्रीमर और गायक है। ये अपने यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस OTT सीज़न 2 जीतने के लिए जाने जाते हैं।

एल्विश यादव कार कलेक्‍शन

उनके 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार है. इसके अलावा, इनके पास Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी अन्‍य लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

एल्विश यादव नेटवर्थ

फ़रवरी 2025 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, एल्विश यादव की कुल संपत्ति करीब 12.5 करोड़ रुपये है. वहीं, जनवरी 2025 में न्यूज़24 के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है. 

एल्विश यादव की कमाई के ज़रिए:

  • यूट्यूब पर उनके दो चैनल हैं, एल्विश यादव और एल्विश यादव व्लॉग्स. इन चैनलों पर उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं. 
  • इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी फ़ैन फ़ॉलोइंग है. 
  • ब्रैंड कोलैबरेशन और अन्य बिज़नेस डीलिंग से भी उनकी कमाई होती है. 
  • बिग बॉस ओटीटी 2 में उनकी भागीदारी से उन्हें शानदार कमाई हुई. 
  • गूगल ऐडसेंस से भी उनकी कमाई होती है. 
  • स्पांसरशिप से भी उनकी कमाई होती है

Releated Posts

गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक?

गोविंदा और सुनीता के बीच सब ठीक नहीं है, इस बात की हिंट काफी समय से लोगों को…

ByByAuthor Feb 25, 2025

Chhaava Box Office 

छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन…

ByByAuthor Feb 19, 2025

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का दावा

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी अमन बिस्ला और हर्ष विकल ने 8-10 गुंडों के साथ…

ByByAuthor Feb 17, 2025

रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी,

समय रैना के कॉमेडी शो में कमेंट पर बवाल होने के बाद पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग…

ByByAuthor Feb 11, 2025
Scroll to Top