48,999 रुपये में घर ले जाइए आईफोन
दोस्तों आपको बता दे कि अच्छी बात ये है कि iPhone 15 को आप 48,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। यह कीमत ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ पड़ेगी। आईफोन 15 के 54,999 रुपये सेल प्राइस पर आप EMI ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये की बचत एचडीएफसी कार्ड के साथ कर सकेंगे और 3000 रुपये एक्सचेंज पर एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा। शानदार मोका है

दोस्तों हम आपको iphone15 की कुछ ख़ास बाते बताते है
आईफोन 15 के बेस मॉडल में 6.1 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है।कंपनी ने इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।इस आईफोन में 60 हट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।फोन का कुल वजन 171 ग्राम बैठता है जो कि काफ़ी आकर्षक है
iphone15 की प्राइसेस

बैटरी बैकअप
ऐपल iPhone 15 के बास मॉडल में 3349mAh बैटरी दी गई है, जो 12.981Wh चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसी तरह iPhone 15 Plus में 4383mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 16.950Wh चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐपल के प्रीमियम मॉडल iPhone 15 Pro में 4,383mAh बैटरी दी जा रही है।
iphone 15 pro max की प्राइस
लॉन्च के समय, iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये थी। लेकिन अमेजन पर इसका White Titanium कलर वेरिएंट केवल 1,15,900 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 44,000 रुपये कम में।
ये भी देखे