कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पिछले बजट की हलवा बांटने वाली फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हैरानी है कि इस बार हलवे वाली फोटो ही हटा दी. हलवा खिलाया, लेकिन किसको खिलाया. पता ही नहीं चला.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एआई से लेकर चीनी घुसपैठ और मैन्युफैक्चरिंग कई मुद्दों पर बात की.
इस दौरान राहुल गांधी ने पिछले बजट की हलवा बांटने वाली फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हैरानी है कि इस बार हलवे वाली फोटो ही हटा दी. हलवा खिलाया, लेकिन किसको खिलाया. पता ही नहीं चला.
राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाते हुए कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी. सवाल है कि AI कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो AI चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.
राहुल गांधी ने बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम यह सोच रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की सरकार होती तो राष्ट्रपति का अभिभाषण कैसा होता. इसमें बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है. ना तो यूपीए, ना ही एनडीए ने युवाओं के रोजगार के सवाल का क्लियर कट जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है. लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है. हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं.