महाकुंभ में रविवार को जबरदस्त भीड़ रही। प्रयागराज जंक्शन यात्रियों से फुल हो गया। रात 8.20 बजे अनाउंस किया गया कि अभी एक घंटे स्टेशन न आएं। वहीं, संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिसकर्मी चेन बनाकर भीड़ के आगे चले।

CM योगी भी प्रयागराज में थे: CM योगी भी रविवार को महाकुंभ में थे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से शहर और मेला क्षेत्र का जायजा लिया। लोगों से अपील की कि गाड़ी सड़क पर नहीं, पार्किंग में ही खड़ी करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में डुबकी लगाई। रविवार को 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52.96 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
भगदड़ के बाद क्या एक्शन लिए गए….
- रेलवे की जांच कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी CCTV वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।
- दिल्ली पुलिस रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की जांच करेगी।
- दिल्ली NCR के ज्यादातर टीटी को नई दिल्ली स्टेशन बुलाया गया है। इन्हें प्लेटफॉर्म पर व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
- रेलवे ने प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें 3 नई दिल्ली से जबकि एक आनंद विहार टर्मिनल से होकर जाएगी।